नहरवाई विभाग की उदासीनता के खिलाफ डीएम,एसडीएम को लिखा पत्र
रामपुर मनिहारान
हथिनी कुंड बैराज से निकली पूर्वी यमुना नहर की पटरी टूट जाने से पानी ने गांव में पैर पसार लिए हैं जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
पूर्वी यमुना नहर की पटरी तहसील क्षेत्र के गांव अनंतमऊ में अलग-अलग दो जगह से टूट गई है। जिसका पानी गांव में पैर पसारने लगा है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। गांव के डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया की नहर की पटरी बार-बार टूट जाने से लोगों का आवागमन का रास्ता भी बंद हो जाता है वही घरों में पानी घुसने का डर बना हुआ है। अगर पानी का बहाव तेज हो गया तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता ईश्वर ही मालिक है। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर कच्चा बंद भी लगाया लेकिन जो ज्यादा समय रुक नहीं पाता। ग्रामीणों में नहरवाई विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार को एक प्रार्थना पत्र भेज कर नहरवाई विभाग से पटरी को पक्की किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पटरी को पक्का किये जाने के सम्बंध में एक पत्र डीएम सहारनपुर को भी प्रेषित किया गया है। प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार, दिनेश कुमार,सुनील कुमार,कल्लू, सुरेंद्र, सुमित, सोनू, पवन निरंकारी, गौतम कुमार आदि रहे।