रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर तीन तमंचे 315 बोर,2 ज़िन्दा कारतूस 315 बोर व 16 ज़िन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Breaking news उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व नशीले पदार्थ, अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडे के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एसआई अरविंद कुमार, एसआई संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार व ललित कुमार के साथ मौहल्ला महल नई बस्ती निवासी आबिद पुत्र इदरीश को इस्लामनगर बाईपास रोड अर्बन इन्क्लेव के पास गन्ने के खेत के बराबर में खाली पड़े खेत से तीन तमंचे 315 बोर,2 ज़िन्दा कारतूस 315 बोर व 16 ज़िन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त आबिद ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदि है। मुनाफ़ा कमाने के लिए मुर्तजा पुत्र शफ़ीक़ निवासी रसूलपुर थाना नकुड़ से खरीदकर बेच देता हूँ।मुर्तजा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। आवश्यक कार्रवाही के बाद अभियुक्त आबिद को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।