सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान भारतीय किसान यूनियन पथिक के संरक्षक मुखिया गुर्जर का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



शनिवार को क्षेत्र के गांव जंधेड़ा समसपुर में पहुंचे संगठन के संरक्षक मुखिया गुर्जर का दिल्ली रोड हाईवे पर भारी संख्या में मौजूद किसानों ने माला पहना कर स्वागत किया व वीर विजय सिंह पथिक जी और डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान मुखिया गुर्जर ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है अब गन्ना शुगर मिले चलने वाली है लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों के गन्ने का करोडों रुपये शुगर मिलो पर आज भी बकाया है किसानों के गन्ने का पैसा शुगर मिल मालिकों ने दबा रखा है। उन्होंने कहा कि इन उधोगपतियो की भाजपा के बडे मंत्रीयो से साँठ गांठ है इसलिये सरकार भी इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं ऊठाती है। जबकि किसान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। इन परिस्थितियों से परेशान हुआ किसान इसका जवाब आने वाले उपचुनावों में भाजपा पार्टी को वोट की चोट से देगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, धीरेन्द्र उर्फ टीटू, सचिन चौधरी,जोनी मुखिया, बिटटू चौधरी, अंकित चौधरी, सुशील कुमार, संजय मुखिया, जसवीर प्रधान, प्रशान्त चौधरी, राकेश पंवार, मोनित, सुमित चौहान, मदनसिंह ,सतवीर,राहुल,देवेन्द्र, प्रदीप, नीरज, शिव कुमार, जतीन चौधरी, सतीश, ओमपाल प्रधान, नाथीराम, विक्रम, संदीप, बिजेंद्र सिंह , भूपेन्द्र,
गुलशन, तकी चौधरी, बबलू,,योगेश सालियर, रणबीर सिंह, शेर सिंह, पिरथी सिंह, ओमवीर मुखिया, सुरेन्द्र, रविन्द्र, जबर सिंह प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।