रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स के शिक्षण संस्थान हिलेरी क्लिंटन स्कूल में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम व संजय कुमार ने जीएनएम व एएनएम के 69 शिक्षर्थियो को टेबलेट वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए समर्पित है। सरकार चाहती है कि बच्चे आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर देश के भविष्य को मजबूत बनाने का काम करें।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक रूप से पूर्ण सशक्त बना दिया जाए जो की संसार का भारत प्रथम विकसित देश कहलाएगा। बच्चों को टैबलेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपील की के बच्चे नर्सिंग का कोर्स कर सेवा भाव आत्म संयम तथा संतोष से कार्य कर देश की सेवा करें। इससे पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वंदना की बहुत सुंदर प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सनिश वीएम ने मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र निम व संजय कुमार का धन्यवाद अदा कर समय-समय पर विद्यालय में पहुंचकर मार्गदर्शन करने की अपील की। इस दौरान काम्प्लेक्स प्रेसिडेंट राजकमल सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।