
रामपुर मनिहारान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक बनने पर औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्षियों को दरकिनार कर भाजपा पर भरोसा किया है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें भाजपा ने एक बार फिर से जनता का विश्वास हासिल कर हैट्रिक बनायी है। हरियाणा में भाजपा की जीत के अवसर पर उप्र सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी के निवास पर एकत्रित हुए भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया वही ढोल की थाप पर खूब नाचे। इस दौरान जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की सबका साथ सबका विकास जैसी नीतियों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि जनता ने दूसरी पार्टियों को दरकिनार कर एक बार फिर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा पर भरोसा जताया है। फिर से नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। चुनाव परिणाम से साबित हो गया कि दूसरे दलों ने जनता को गुमराह करने का काम किया है। इस दौरान भाजपा नेता मानवीर सिंह पुंडीर,कृष्ण चन्द सैनी,सचिन पंवार, राजबीर सिंह,अजित राणा, प्रमोद कौशिक, राजीव सैनी, सचिन घाटेड़ा सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।