चंपारण की खबर::पशुक्रूरता और अत्याचार से संबंधित वीडियो बना समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की योजना नाकाम, तीन गिरफ्तार

Breaking news News बिहार



बेतिया / प्रतिनिधि ।

बेतिया पुलिस अधीक्षक, सौरभ सुमन ने मिली गुप्त सूचना पर उनके निर्देशन में नौतन थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र अंतर्गत खड्डा कुजलही में कुछ व्यक्तियों के द्वारा पशु क्रूरता एवं अत्याचार करने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नौतन थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने बताया कि पशु क्रूरता एवं अत्याचार का वीडियो बनाकर लोगों की धार्मिक भावना को आहत करने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने की योजना थी। जिसे पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार नौतन थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी योजना को विफल कर दिया। इस मामले में नौतन थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई कर रही है।