जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने जिला स्वीपकोर कमिटि की बैठक आयोजित कर संबंधित पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया । जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जहानाबाद जिले का थीम ‘‘मतदान का महात्यौहार, जहानाबाद है तैयार’’ पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि निर्वाचन आयोग के यूथ चला बुथ की ओर, चुनाव का पर्व देश का गर्भ तथा मेरा पहला वोर्ट, देश के लिए थीम के अनुसार जिले के सभी युवा मतदाता को जागरूक कर मतदान प्रक्रिया में शामिल करेंगे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्वीप कोषांग द्वारा स्वीप कैलेण्डर तैयार कर संबंधित पदाधिकारियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इसके अनुसार आप अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। जिला पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि सभी संलग्न पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम के उपयोग में आने वाले सामग्रियों को तैयार कर वितरण की जाए। वही उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थनों पर निर्वाचन आयोग के स्वीप सामग्रीयों यथा- पोस्टल, बैनर, फ्लैक्स, मतदाता जागरूकता गीत इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने पूरे जोश के साथ स्वेच्छा से कार्य करने की अपील की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में स्वीप गतिविधि के आयोजन का अनुश्रवण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं, तथा सभी कार्यक्रमों में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी शामिल करें। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका के साथ-साथ आशा कार्यकत्ता, जीविका दीदी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाए। प्रत्येक कार्यक्रम में लगभग 200 लोग शामिल हो इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ हीं लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 में कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया कि जिस भी पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत में बढ़ोती होगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।इस अभियान के सफल बनाने का निर्देश दिया । चुकि जहानाबाद जिले में मतदान 01 जून, 2024 को होने वाला है। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालयों में मतदाता जागरूकता पर आधारित पेंटिंग, स्लोगन राईटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत करेंगे। लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत् जागरूकता रैली, डोर-टू-डोर, साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली, संध्या चैपाल, सोशल मीडिया के माध्यम से विडियो/फोटो (रिलस) प्रतियोगिता, दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता, हैण्डसेक अभियान, सैल्फी पाईंट, हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़या जाए। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, 218-मखदुमपुर विधान सभा -सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग -सह- अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा, नोडल पदाधिकारी, पी.डब्लू.डी. -सह- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी, डी.पी.एम., जीविका अनिता कुमारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा निर्वाचन आईकाॅन अमित कुमार एवं अजीत कुमार (पी.डब्लू.डी.) एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।