मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात ने दुर्गा पूजा में दर्शन पूजन के लिए सप्तमी तिथि से आम लोगो की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शहर के लिए रूट चार्ट जारी किया है। पहले यह रूट चार्ट आज से यानी 8 अक्टूबर से लागू होनी थी। लेकिन एसपी ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यातायात नियमों के अनुपालन के तारीख में बदलाव करते हुए उसे 9 से 12 अक्टूबर तक दिन के 12 बजे से मध्य रात्रि तक लागू रहेगी। वहीं यह यातायात नियम एंबुलेंस और आपातसेवा वाले वाहनों के लिए नहीं होगा। वहीं एसपी ने बताया कि अगर भीड़ कम हुई तो आमजन के वाहनों के लिए सभी रूट खुला रखा जाएगा। बता दें कि रूट चार्ट के अनुसार बरियारपुर हवाई अड्डा चौक पर ड्राप गेट व पार्किंग होगा। यहां से कचहरी चौक, बलुआ चौक अस्पताल चौक होते हुए नगर थाना तक पैदल व दो पहिया वाहनों को आवागमन होगा। जबकि छितौनी चौक से मीना बाजार गांधी चौक, नगर थाना एवं गांधी चौक से सत्याग्रह चौक, ज्ञान बाबू चौक से जानपुल चौक तक पैदल आवागमन ही होगा।
वहीं एमएस कालेज से चांदमारी चौक, बलुआ चौक तक पैदल व दो पहिया वाहनों का आवागमन होगा। वहीं रेलवे स्टेशन से नगर थाना तक पैदल व दो पहिया वाहनों का आवागमन का परमिशन होगा। वहीं स्थिति के अनुरूप यातायात नियमों में फेरबदल किया जा सकता है।