देशी कट्टा एवं एक गोली के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – परसबिगहा थाना की पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना है।
इसी कड़ी में गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को शाम में परसबिगहा थाना की पुलिस गस्ती में थी, जहां सुचना मिली की एक युवक देशी कट्टा लेकर घुम रहा है, सुचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम पहाड़ी बिगहा मे सड़क पर खड़ा युवक के शक के आधार पर तलाशी के क्रम में एक लोडेड देशी बरामद किया, तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया।
वही परसबिगहा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पुष्टी किया है। वही उन्होंने बताया कि सुचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बिगहा मे एक युवक पिस्टल लिए हुए है। सुचना पर तत्काल गस्ती कर रहे दल को सुचित किया, तत्पश्चात शक के आधार पर पहाड़ी बिगहा निवासी युवक को एक देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही उन्होंने बताया कि युवक से पुछताछ किया जा रहा है।