मुजफ्फरपुर: कांटी प्रखंड के कपरपुरा के पास पुलिस से मुठभेड़, 10 लाख की लूट में शामिल अपराधी को लगी गोली

Breaking news News क्राइम बिहार



*उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार*

कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा के पास मंगलवार की शाम करीब चार बजे पुलिस और तीन अपराधियों में मुठभेड़ हो गई। इसमें अहियापुर थाने के शहबाजपुर निवासी सुनील महतो के पांव में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सुनील के पास से पिस्टल और चार कारतूस और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। सुनील के दाहिने पांव के घुटने में गोली लगी है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कांटी के शनि मंदिर चौक के पास बीते 29 अक्टूबर की रात साढ़े नौ बजे तीन अपराधियों ने कैश मैनेजेमेंट सिस्टम और मोबाइल दुकानदार दीनानाथ के पांव में गोली मारकर नौ लाख रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया था। इस घटना में सुनील महतो समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने चिह्नित किया था। तीनों को पुलिस ने सोमवार की रात दिल्ली से उठाया था। उनको तुर्की थाने में रखकर पूछताछ की जा रही थी।

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की सुबह तीनों शौच के बहाने तुर्की थाना से फरार हो गए। पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच कपरपुरा ओवरब्रिज के पास अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही तीनों अपराधी भागने के साथ गोली चलाने लगे। पुलिस पर चार गोलियां चलाई गई, जो कांटी थाने की गश्ती टीम की गाड़ी पर लगी। गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें सुनील महतो के पांव में गोली लगी है।

एसएसपी ने बताया कि सोमवार की रात पूछताछ के क्रम में सत्येंद्र कुमार नामक एक अन्य अपराधी को लूट मामले में चिह्नित किया गया। उसे दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए सुनील के दोनों साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

*पूर्व विधायक के मैनेजर से लूटा था 26 लाख*
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल सुनील महतो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। 25 अगस्त 2020 को पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के मैनेजर मुकेश कुमार सिंह से अहियापुर के राघोपुर में 26 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस लूट कांड में सुनील महतो समेत 13 अपराधियों को जेल भेजा गया था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर वह जेल से छूटा था। अहियापुर में सुनील महतो ने अपराधियों का गैंग बना लिया है, जो अक्सर कांटी, अहियापुर, बोचहां, मीनापुर, रामपुर हरि और हथौड़ी थाना इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। इसके खिलाफ 11 अपराधिक मामले हैं।