20 सूत्री के गठन में एनडीए प्रत्याशी विरोधियों को स्थान देना, दुर्भाग्यपूर्ण : विजय विकास

Breaking news News बिहार


शिवहर / प्रतिनिधि।
शिवहर जिला जनता दल यूनाइटेड के मुख्य जिला प्रवक्ता विजय विकास ने घोर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा की जिला कार्यान्वयन सह जिला 20 सूत्री के गठन में स्थानीय नव निर्वाचित सांसद लवली आनंद, दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं दल के समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के राय लिए बिना अपने मर्जी से जिलाध्यक्षों के द्वारा अपने पसंद के लोगों एवं दल विरोधियों के नाम सूचीबद्ध कर के नामित करवाना दल के संविधान एवं प्रोटोकाल के विरुद्ध है। एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं ने लगातार फोन कर उक्त बातों की जानकारी दी रहे हैं। साथ ही वर्तमान में जारी जिला 20 सूत्री समिति में मनोनीत दल विरोधियों के नाम पर घोर आपत्ति दर्ज की जा रही है।
जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता ने इसे संज्ञान में लेते हुए बहुत जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों एवं शिवहर के सांसद लवली आनंद से मिलकर 20 सूत्री समिति में हुई गड़बड़ी एवं कार्यकर्ताओं में व्याप्त आक्रोश से सभी को अवगत कराएंगे।
विजय विकास ने कहा की जनता दल यूनाइटेड एक अनुशासित पार्टी है। बावजूद स्थानीय सांसद, पूर्व सांसद एवं दल के वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में एवं विचार विमर्श किए बिना सूची अनुमोदन कर भेज देना असंवैधानिक है ।