सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान यूपी नेडा विभाग की टीम द्वारा भारत व उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना

Breaking news News उत्तरप्रदेश




पीएम सूर्य घर योजना के तहत गांव चकवाली स्थित ग्राम संसद भवन के सभागार में एक भव्य कैंप का आयोजन किया गया।
बुधवार को गांव चकवाली के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी ने इस योजना अन्तर्गत ग्रामीणों को इसके लाभ के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को बहुत लाभ होंगे।जनपद का यह पहला गांव है जिसमें इस योजना का पहली बार कैंप लगाकर लोगों सोलर एनर्जी के संबंध में जागरूक किया गया। इस मेगा कैंप में सहयोग व अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए मत्स्य विभाग,पशुपालन विभाग,केनरा बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम भी मौजूद रही। ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी के उपरांत अपने रजिस्ट्रेशन भी कैंप में कराए।


कार्यक्रम में दीपक राठौड़, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग सुनीता शाही , विधान चन्द्र ,बैंक मैनेजर आशीष, राकेश कुमार, ग्राम प्रधान सविता,नीरज मित्तल, सोनू मित्तल, वेदपाल चेयरमैन, ऋषि,सुरेश चौहान, राशिद लंबरदार, असलम, तालिब, विश्वाश,सेठपाल,डॉ राजकुमार, मामचंद, मनोज, कौसर,आदि मौजूद रहे।