
रिपोर्ट वैभव कुमार।
घटना कोतवाली क्षेत्र की इस्लामनगर चौंकी क्षेत्र के गांव लुंढी की है। जहाँ ग्रामीण दारा सिंह की पत्नी व उसकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी मकान के एक कमरे में सो रही थी। रात को दारा सिंह की पत्नी उठकर टॉयलेट गयी तभी उसने अपनी बेटी के जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह आनन फानन में दौड़कर वापस कमरे में पहुँची तो देखा कि बेटी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था घर में शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर का कुछ पता नहीं लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए हमलावर की तलाश में आस पास के क्षेत्र में काम्बिंग की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में पीड़िता के पिता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। घटना से गाँव सहित परिजनों में भय व्याप्त है।