सहारनपुर/उप्र /जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट ब्यूरो सहारनपुर।


कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि संगठित रूप से अवैध खनन करने वालों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए। नंबर प्लेट न होने, स्पष्ट रूप से दिखाई न देने या गलत होने पर परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए तथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होने उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को 03 दिनों के अंदर निर्धारित स्थलों पर चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि चैकपोस्ट पर कार्मिकों की संख्या बढाते हुए रजिस्टर भी बनवाया जाए जिससे आने-जाने वाले वाहनों का रिकार्ड मैनटेन किया जा सके। उन्होने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अवैध खनन से संबंधित पकडी जाने वाली गाडियों की सूचना तत्काल उपजिलाधिकारी एवं खनन अधिकारी को दी जाए।
मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि तहसील प्रशासन, पुलिस एवं खनन विभाग आपसी बेहतर समन्वय से अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाएं। इसी के साथ चैक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों को भी उनकी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों से भी भली भांति प्रकार से अवगत कराया जाए। उन्होने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्टोन क्रेशरों पर 360 डिग्री व्यूज के साथ सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें। इसी के साथ निर्धारित स्टोन क्रेशरों पर वाहनों के आने-जाने के लिए निर्धारित रास्ता हो। उन्होने निर्देश दिए कि ओवरलोडेड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर कडी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जिन ईंट-भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क जमा नहीं कराया गया है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, उपजिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी देवबन्द दीपक कुमार, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान युवराज सिंह, एआरटीओ प्रशासन एमपी सिंह, खनन अधिकारी सुभाष सिंह सहित समस्त सीओ उपस्थित रहे।