रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे के देवबंद रोड़ स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में बुधवार की रात आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान राम, श्री बालाजी महाराज, राधे कृष्णा श्री कृष्णा आदि सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को धर्ममय बना दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों की लोगों ने सराहना की। बच्चों ने स्वयं तैयार किए गए केक को भगवान श्री राम दरबार के समक्ष काटकर नव वर्ष मनाया। इस दौरान बच्चों को पुरुस्कार वितरित किए गए। इस दौरान शक्ति, पलक, सिमरन, गौरी आदि सहित पंडित ओम दत्त, प्रेमचंद ठाकुर, घनश्याम शर्मा, मास्टर रामपाल कश्यप, डॉ पूजा पाल आदि मौजूद रहे।