चंपारण की खबर::बेहतर चुनाव प्रबंधन व लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर मोतिहारी डीएम राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित

Breaking news News बिहार


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
बेहतर चुनाव प्रबंधन के साथ लोकसभा निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्वी चंपारण जिला को प्रथम स्थान पर चयनित किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी,2025) के अवसर पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में सम्मानित करेंगी। यह पुरस्कार चुनाव संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहला, सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में जिलाधिकारी के किए गए नवाचार इत्यादि में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा।
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में पूर्वी चंपारण जिला स्थित 3498 मतदान केंद्र पर लगभग 30 हजार मतदान कर्मियों के द्वारा सफल चुनाव का आयोजन कराया गया था। पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत दो संसदीय क्षेत्र 03-पूर्वी चंपारण एवं 04-शिवहर स्थित है। इस जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र रक्सौल, सुगौली एवं नरकटिया पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके साथ सीतामढ़ी के दो विधानसभा क्षेत्र रीगा और बेलसंड तथा शिवहर जिला के एक विधानसभा क्षेत्र समाहित है। इस प्रकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चार जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव का सफल आयोजन कराया। इस चुनाव में कुल 35 लाख मतदाताओं में से 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि भारतीय चुनाव की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन में नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष पूर्वी चंपारण का चयन किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस राष्ट्र, राज्य जिला निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र स्तर पर मनाया जाता है जो इस देश के सबसे बड़े समारोह में से एक बनाता है।