चंपारण की खबर::बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मेंहदी कमाल ने युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट से मिलाया हाथ, बने एसोशिएट निर्देशक

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की फिल्म जय पशुपतिनाथ के लेखक निर्माता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि बॉलीवुड निर्देशक मेंहदी कमाल एवं सुजीत कुमार सिंह के हमारे प्रोडक्शन से जुड़ने से हमलोग तकनीकी रूप से काफी मजबूत हुए हैं। दोनों निर्देशक फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का मेकिंग देखकर खुद ही हमारे साथ काम करने की इच्छा जाहिर किए। डा. अस्थाना ने बताया कि दोनों निर्देशक भोजपुरी एवं बॉलीवुड के सभी सुप्रसिद्ध अभिनेताओं को निर्देशित किया है।


आमिर खान, अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह, अविनाश वाधवान, रोनित राय, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, विवेक ओबेरॉय सरीखे दर्जनों अभिनेताओं को निर्देशित करने वाले बॉलीवुड फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक मेंहदी कमाल एसोशिएट निर्देशक के रूप में युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट के साथ जुड़े हैं और शिव महापुराण कथा पर आधारित फिल्म जय पशुपतिनाथ में काम करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म जय पशुपतिनाथ के लेखक निर्माता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि दोनों निर्देशक मेंहदी कमाल एवं सुजीत कुमार सिंह के हमारे प्रोडक्शन से जुड़ने से हमलोग तकनीकी रूप से मजबूत काफी हुए हैं। वे लोग फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का मेकिंग देखकर खुद ही हमारे साथ काम करने की इच्छा जाहिर किए। डा. अस्थाना ने बताया कि सुजीत कुमार सिंह ने भी भोजपुरी में सभी सुप्रसिद्ध अभिनेता केवल हिट फिल्में देकर इतिहास रचा है।
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक मेंहदी कमाल ने बताया कि डा. अस्थाना से मुम्बई में तीस वर्षों से दोस्ती है और अब जाकर साथ काम करने का संयोग बना है। उनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहेगा। हमलोग अन्य दो फिल्में भी साथ साथ कर रहे हैं।
वहीं सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का सेंसर कराए जाने के क्रम में जाना कि युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा केवल मुद्दों पर आधारित फ़िल्मों का निर्माण किया जाता रहा है। इसी से प्रभावित होकर मैने इनके साथ काम करने का फैसला किया है। इस अवसर पर फ़िल्म के सुप्रसिद्ध पीआरओ समरजीत सिंह भी मौजूद थे।
बता दें कि फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के सेंसर में जाने के बाद युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा अगली फिल्म जय पशुपतिनाथ की घोषणा की गई है।
फिल्म का एक्जिक्यूटिव निर्माता ई. युवराज, सीमा रानी, अस्मिता राज, सुरभि श्रीवास्तव, संगीत स्नेहाशीष शिबू देब, डीओपी अशोक माही हैं। कलाकारों के नामों एवं शूटिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। फिल्म की संपूर्ण शूटिंग मोतिहारी एवं मुम्बई में की जाएगी।