उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमैनआशुतोष दयाल शर्मा ने रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स में निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्था और गतिविधियों को परखा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को फाउंडेशन के चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा के अन्य अधिकारियों के साथ संस्थान में पहुंचने पर काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीस वीएम, बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती वीनू शर्मा व स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों ने बिल क्लिंटन स्कूल, डॉ शंकर दयाल शर्मा साइंस ब्लाक व बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन और हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल का भ्रमण किया प्रधानाचार्य सनीस वीएम ने उन्हें छात्र छात्राओं के लिए व्यस्था व संस्थान की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा हिलेरी क्लिंटन स्कूल की कक्षाओं एवं लैब व उसमें दी गई प्रयोगात्मक प्रशिक्षण व सुविधाओं का भी अवलोकन किया और छात्र छात्राओं व स्टाफ से वार्ता की। इस दौरान चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे लगन और मेहनत के साथ शिक्षण कार्य में जुटे रहे और भविष्य में तरक्की के लिए आवश्यक सुझाव दिए। संस्थान की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सैना ने अतिथियों का संस्थान में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन के पूर्व चैयरमैन बीके गोस्वामी, आरपी अग्रवाल, विनोद शोबति, पीके अग्रवाल, डीके गुप्ता, तनया शर्मा, राजीव जोशी के दिशा निर्देशन में हम प्रगति शील हैं इसलिए सभी बच्चे फाउंडेशन की ओर से दी गई सुविधाओं का सदुपयोग कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें। इस दौरान सतीश वासुदेवा, शैलेष कुमार, दीपक कुमार सहित स्टाफ उपस्थित रहा।