उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान।गोचर कृषि इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वंय सेवकों ने गांव में “मतदाता जागरुकता” रैली निकाली।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को गांव भांकला में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी, रामकुमार, कुलदीप कुमार ने सवयंसेवको को मतदाता जागरुकता के बारे में विस्तार से बताया l सवयंसेवको ने गाँव में मतदाता जागरुकता से सम्बंधित स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर और नारो के माध्यम से रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया l रैली का उद्घाटन उच्च प्राथमिक विधालय भांकला के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार व रिषीपाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। उसके पश्चात स्वयंसेवको द्वारा ग्रामवासियो को मतदान के प्रति जागरूक किया ।उसके पश्चात् सवयंसेवको ने घर घर जाकर एक सर्वे किया । जिसमे परिवार के मुखिया का नाम, पुरुष मतदाताओ की संख्या, महिला मतदाताओ की संख्या, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके परन्तु वोटर न बनने वाले सदस्यों की संख्या आदि आंकड़े प्राप्त किये l इस दौरान रामकुमार, कुलदीप कुमार, गौरव वर्मा, मा. अंगद सिंह,अनिकेत, अजय,आदि उपस्थित रहे l