
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में 70 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों में एडवोकेट प्रवीण सिंह को 36 मत, एडवोकेट पोपिन कुमार को एक मत,एडवोकेट धीर सिंह को 33 मत जबकि विश्वास वर्मा को कोई मत नहीं मिला। जबकि एडवोकेट राजकुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा महासचिव पद के लिए एडवोकेट नरेश कुमार को 30 मत मिले और एडवोकेट धनकिशोर ने 40 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। जबकि सहसचिव पद पर एडवोकेट कुलदीप सिंह, अंकुर,सुशील कुमार निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट मोनू कुमार निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट रविंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह व कनिष्ठ सदस्य के पद पर एडवोकेट सीमा मौर्य, एडवोकेट विपिन राणा निर्विरोध चुने गए।
उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी एडवोकेट राधेश्याम गुप्ता व एडवोकेट सुशील कुमार ने दी है। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।