उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान विद्युत विभाग की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं व बिजली चोरी करते पकड़े गए 15 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को विद्युत विभाग के एक्सईएन विजय कुमार के नेतृत्व में एसडीओ धर्मेंद्र सिंह, जेई विजय प्रताप व जेई प्रमोद कुमार ने पीएससी बल को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला पीपलतला में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत विभाग के चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया।इस दौरान बिजली चोरी करने व बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है।एक्सईएन विजय कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान में 15 लोगों पर एफ़आईआर दर्ज की गई। उन्होंने उपभोक्ताओं को वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तीसरे ओर अंतिम चरण के दो दिन शेष बचे है। 15 फरवरी तक चलने वाली इस योजना का उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। उन्होंने कहा कि चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बीजली चोरी करने वाले या तो सुधर जाएं अन्यथा बड़ी कार्यवाही को तैयार रहें। इस दौरान तौफीक उमर, शब्बू खान,सोनू, इसरार आदि विधुत कर्मचारियों सहित पीएससी बल मौजूद रहा।