जहानाबाद में बालू माफिया और पुलिस के बीच भिड़ंत, थानेदार पर हुआ जानलेवा हमला,बाल बाल बचे थानेदार।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में बालू माफिया का आतंक चरम पर है। हुलासगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर माफिया और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। घटना इब्राहिमपुर गांव के समीप फल्गु नदी की है, जहां पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। हुलासगंज थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सूचना मिली कि इब्राहिमपुर के पास फल्गु नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा था। पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला और इसकी जानकारी अपने मालिक को दे दी।
पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने की प्रक्रिया में थी, तभी गांव से करीब 100 लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और पुलिस को चारों ओर से घेर लिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिसकर्मियों को जान बचाना मुश्किल हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भीड़ में से कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर को उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस संख्या में कम थी, जबकि माफिया समर्थकों की संख्या काफी अधिक थी। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने वायरलेस पर मदद मांगी। आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद हालात काबू में आए। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाने में सफल रही।माफिया का सीमावर्ती इलाकों का फायदा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर गया जिले की सीमा शुरू होती है। माफिया इस सीमावर्ती क्षेत्र का फायदा उठाकर अवैध बालू खनन करते हैं और कार्रवाई से बच निकलते हैं। खनन विभाग की ओर से ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त ट्रैक्टर पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्पष्ट है कि बालू माफिया ने न केवल एक संगठित नेटवर्क बना रखा है, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी अपने साथ जोड़ रखा है। जरूरत पड़ने पर ये माफिया पुलिस से भिड़ने में भी पीछे नहीं हटते। बालू माफिया द्वारा किए जा रहे हमले पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है और माफिया के नेटवर्क को तोड़ने में कितना सफल होता है।