
सड़क पर अनाधिकृत रूप से वाहन लगाएं रहने वाले को शख्त दी गई हिदायत,
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले में परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल तथा जिला पदाधिकारी अलंकृत पांडे के निर्देशानुसार आज वृहद पैमाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन की टीम के द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।
विशेष वाहन जांच अभियान के तहत अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह द्वारा जिले के एन.एच.- 22, एन.एच.- 33 एवं एस.एच.- 71 का निरीक्षण किया गया, जिसमें सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों यथा ट्रैक्टर, ट्रक, बस, ऑटो रिक्शा इत्यादि के मालिकों से सम्पर्क स्थापित कर वाहनों को पथ से हटाने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अन्य स्थानों पर सड़क के किनारे वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों/वाहन मालिकों से अपील की गयी है कि ठंड का मौसम रहने के कारण कोहरा काफी रह रहा है, जिसके कारण वाहनों के परिचालन में कठिनाई होती है और कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जिसे नियंत्रित करने हेतु सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों का पार्किंग करने के लिए रोक लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा। साथ ही आमजनों से यह भी अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा के मानकों का अच्छे से अनुपालन करें, ताकि आप भी सुरक्षित रहें और सामने वाले को भी सुरक्षित रखें। हर एक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, इसका ध्यान रखने की नसीहत दी गई।