जहानाबाद जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर तक खेल रजिस्ट्रेशन हेतु 28 फरवरी तक निर्धारित किया गया समय।

Breaking news News खेल खुद बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -बिहार सरकार द्वारा गांव-गांव में खेल का विकास हो इसके लिए खेल क्लबो के गठन पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिससे कि प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आ सके एवं उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। खेल संस्कृति के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य के हर नगर और ग्राम पंचायत में खेल क्लब खोलने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। खेल क्लब के पंजीकरण के लिए खेल विभाग द्वारा मार्गदर्शिका 2024 भी जारी की गई है।


पंचायत/नगर निकाय खेल क्लब के लिए महत्वपूर्ण बिंदु निम्नवत है:
1)प्रत्येक पंचायत में एक खेल क्लब होगा ।
2)खिलाड़ी या खेल क्लब निम्नलिखित खेलो:
फुटबॉल, कबड्डी ,वालीबाल, हॉकी ,एथलेटिक्स ,बैडमिंटन ,कुश्ती, शतरंज ,कैरम, खो खो ,टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, सेपक टाकरा, भारोत्तोलन, रग्बी में से एक क्या अधिक खेलो से जुड़े हो।
3)खेल क्लब का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://club.biharsports.org पर जाकर किया जा सकता है।
4)बिहार पंचायत खेल क्लब पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार की सहायता विशेष जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 9263885599 या हेल्पलाइन ईमेल support@biharsports.org के माध्यम से सोमवार से शनिवार प्रात 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
5)खेल क्लबो के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि भी जारी कर दी गई है जो की 28 फरवरी 2025 ,रात 12:00 तक निर्धारित है।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा,पूनम कुमारी के द्वारा भी विभिन्न खेल संगठनो एवं शारीरिक शिक्षकों को बैठक के माध्यम से खेल क्लबो के गठन के लिए त्वरित कार्यान्वन के लिए निर्देशित किया गया है। साथ हीं उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई की यदि खेल क्लब के पंजीकरण में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो इसमें कार्यालय के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
आप सभी खिलाड़ियों, खेल से जुड़े संगठन ,शारीरिक शिक्षकों से अनुरोध है कि जिले में खेलों के विकास के लिए खेल क्लबो के गठन पर विशेष ध्यान दें एवं अंतिम तिथि के पूर्व ही जनवरी माह में ही अपने पंचायत/ नगर निकाय क्षेत्रों में खेल क्लब का गठन कर इसका पंजीकरण अवश्य करा ले तथा जिला में खेल के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें।