जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला में जिला स्तरीय 75वां वन महोत्सव समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन क्रेन हायर सेकेण्डरी स्कूल,जहानाबाद में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया गया।
• इस दौरान डॉ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बताया गया कि आज के दौर में जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। अत्यधिक मात्रा में कार्बन उत्सर्जन के कारण औसत तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है।हमलोग पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित आवरण बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य में इस बार चार करोड़ 28 लाख पौधे लगाने की योजना है। माननीय मंत्री द्वारा कहा कि गया की पहाड़ियों पर पेड़ों की संख्या कम है। इस बार नए प्रयोग सीड बॉल के जरिये इसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मॉनसून पहाड़ों पर हरियाली को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। गया के चार पहाड़ (ब्रह्मयोनि, व प्रेतशिला, रामशिला व ढुंगेश्वरी) और जहानाबाद के एक पहाड़ (बराबर) पर एक लाख सीड बॉल फेंके जा रहे हैं।
• श्री शशिकांत कुमार (भा०व०से०) गया वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया द्वारा गया वन प्रमंडल गया अंतर्गत जहानाबाद जिले में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष जहानाबाद जिले में 2000 बांस गैबियन वृक्षारोपण, बराबर की पहाड़ियों को हरित करने हेतु 20000 सीड बॉल के जरिए वृक्षारोपण, जीविका दीदियों को 120000 पौधों का वितरण, कृषि वनिकी योजना अंतर्गत 40000 पौधों का किसानों में वितरण, मनरेगा द्वारा 194000 पौधारोपण, एवं अन्य 20000 समेत लगभग 4 लाख पौधे लगाएं जा रहे हैं।
• इस अवसर पर माननीय मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के अभियान एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया गया। आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण करने हेतु एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पर्यावरण मित्र बनाया गया ।
• इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्री शशिकांत कुमार (भा०व०से०) गया वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया, श्रीमती शुभ लक्ष्मी ज्योति, सहायक वन संरक्षक,गया, प्रधानाचार्य क्रेन हायर सेकेण्डरी स्कूल,जहानाबाद, शिक्षकगण, छात्र, छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।