
भगवान भी भक्त के अधीन होते हैं -सुमिरन जी महाराज
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -जहानाबाद जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सहवाजपुर में हो रही भगवान शिव प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ तथा श्रीमद्भागवत कथा से लोग भक्ति भाव में विभोर हो रहें हैं। प्रातः वेला में सैकड़ों की संख्या मे महिला एवं पुरुषों की लग रही भीड़ से पुरा गांव तथा इर्द-गिर्द भक्ति मय दिख रहा है।
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण हेतु भक्त जनों अपार भीड़ देखी जा रही है। वही कथा वाचक आर्चाय श्री श्री 108 श्री सुमिरन जी महाराज के मुखारविंद से हिरण्यकश्यप की कथा की वर्णन,को सुन भक्त जन भाव विभोर हो गए। भगवान विष्णु की लिला, तथा भक्त प्रहलाद की,किस तरह रक्षा करते हुए, हिरण्यकश्यप का वध किया विस्तार पूर्वक बखान किया। वही आर्चाय श्री सुमिरन जी महाराज ने कहा कि भगवान,जब जब भक्त जनों पर किसी तरह की आपत्ति आती है तो, भक्त के अधीन हो जातें हैं।

वही स्थानीय ग्रामीण सह शिक्षक उदय कुमार ने बताया कि दिनांक 19 मई को भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, तथा 20 मई को समापन के साथ भ॑डारा का आयोजन होगा। वही इस भव्य कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार रुद्र सहित अरबि॑द शर्मा,च॑द्रभूषण शर्मा, महिला प्रवेक्षिका किरण कुमारी, सहित अन्य लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।