भाजपा गठबंधन का बिहार बंद जनता ने नकारा,कांग्रेस नें बताया हास्यास्पद

Breaking news News बिहार

सहरसा

जिला कांग्रेस कार्यालय में भाजपा और एन डी ए गठबंधन द्वारा बिहार बंद और चुनाव आयोग की मनमानी के मद्देनज़र जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा अध्यक्षता और अखिल भारतीय कांग्रेस के सहरसा आब्जर्बर संजय महाराज की उपस्थिति में हुई।ऑब्जेर्बर संजय महाराज ने कहा कि – माँ शब्द के ऊपर कोई शब्द नहीं है परन्तु कोई बड़ा हीं निर्लज, संबेदन शून्य, निक्क्मा बेटा होगा जो दूसरे के घऱ में बर्तन साफ करती हुई अपनी माँ को बेसहारा छोड़ कर राजनीति करने के लिए निकल पड़े और फिर आजीवन अपनी माँ के नाम पर राजनीति करते रहे।संजय महाराज ने कहा कि -चुनाव आयोग के फरमान के द्वारा नये वोटर बनाने की प्रक्रिया 25सितंबर तक है और कांग्रेस के हर कार्यकर्त्ता को नज़र रखना है कि मोदी गठबंधन बाहरी वोटर को नहीं जोड़े।जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि – भाजपा का बिहार बंद फ्लॉप रहा और जनता ने मोदीजी के नौटंकी को नकार दिया इस बंदी से साबित हो गया कि जनता राहुल ज़ी के सत्यता पर भरोसा है l जिलाध्यक्ष ने आक्रोश करते हुये कहा कि – मोदीजी का आरोप निराधार है कि कांग्रेस मंच पर राहुल गाँधी या महागठबंधन के कोई नेता थे, एक सिरफिरा ने मोदीजी के माँ को अशोभनीय अपशब्द कहा और मोदीजी और भाजपा वाले नौटंकी करने लगे और विशेष कर मोदीजी माँ को आगे कर घड़ियाली आँशु बहाते हुये राजनीति में घसीट कर माइलेज लेने लगे। उन्होंने पूरे देश को कहने लगे कि राहुल गाँधी और तेज़स्वी ने मेरी माँ को गाली दिया जबकि खुद मंच से सोनिया गाँधी को कांग्रेस की विधवा, जर्सी गाय राहुल ज़ी को हाईब्रीड बछड़ा आदि ने क्या क्या कहा तो राहुल ज़ी रो कर देश को नहीं बताया।मोदीजी ने नितीश ज़ी को डी एन ए देकर गाली दिया और आज दोनों निर्लज्ज होकर गले मिलते हैं।आज कांग्रेस भाजपा को हर मोर्चे पर जबाब देने को तैयार है और उसकी हर कुकर्म का पर्दाफाश कर जनता को बताएगी।जिला उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता कुमार हीरा प्रभाकर ने कहा कि – मोदीजी और राहुल गाँधी में जमीन आसमान का फर्क है क्याकि राहुल गाँधी झूठ नहीं बोलते हैं या टी वीं पर रोते नहीं हैं, माँ के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं या फिर कायराना हरकत नहीं करते हैं जबकि मोदीजी वोट के लिए झूठ, जुमलेबाजी, और माँ को अपनो से हीं गाली दिला कर देश को गुमराह करते हैं l जबकि हकीकत है कि प्रधानमंत्री की गरिमा को भी वे चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है।आज के समीक्षा बैठक में -प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, मो नईम उद्दीन, मिडिया प्रभारी -कुमार हीरा प्रभाकर,मुशहर समाज के अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, मनोज कुमार मिश्र, श्री मती इला देवी, वीरेंद्र पासवान, पंकज कुमार सिंह, भरत झा, प्रदेश युवा महासचिव मृणाल कामेश, युवा नेता मनीष कुमार, बैधनाथ झा, जवाहर झा, पंकज पासवान, मंगल झा, देवेंद्र चौधरी, कैलाश प्रसाद गुप्ता, श्याम यादव,राजा पासवान आदि उपस्थित थे।