पर्यवेक्षण गृह, मोतिहारी का डीजे, डीएम एवं एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण

Breaking news News बिहार

मोतिहारी: विधि विवादित किशोरों के आवासन स्थल पर्यवेक्षण गृह मोतिहारी का संयुक्त निरीक्षण माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विधि विवादित किशोरों हेतु उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वारा सभी बालकों से उनके आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का कारण पूछा गया। बच्चो को फ्री लीगल ऐड उपलब्ध कराने के लिए पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बच्चो से बातचीत की गई एवं उन्हें अपराध छोड़कर पढ़ाई तथा स्किल सिख कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण गृह भवन की मरम्मती के लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए संक्रामक बीमारियों से बच्चो को बचाने के लिए साफ सफाई रखने तथा जल जमाव की स्थिति को न उत्पन्न करने हेतु पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक को निर्देशित किया गया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान गृह में उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन के गुणवता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय परिषद को निदेश दिया गया कि मामलों को अविलंव निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए।