
जिला पदाधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन, कारवाई करने की किया मांग।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के नगर परिषद् में कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षदों की जंग आमने-सामने आ गई है। वही कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद दो खेमों में बटी दिख रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी तथा अड़ियल रवैया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वार्ड पार्षदों का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे से मिलकर कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
वार्ड पार्षद शिष्टमंडल ने अपने लिखित आवेदन में कार्यपालक पदाधिकारी पर प्रशासनिक विफलता,स॑वेदनहीनता एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने सम्बंधित गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने उल्लेख किया है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करना एवं टाल मटोल की निति अपनाई जाती है।
शिष्टमंडल ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से अजीज होकर हमलोग आज जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौप कारवाई की मांग किया है। वही उन्होंने बताया कि कारवाई नहीं होने पर आगामी 30 मई को नगर परिषद् कार्यालय में तालाबंदी तथा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
वही उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी रवैया से थक हार कर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हूं। वही बताया गया कि तालाबंदी के बावजूद कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
शिष्टमंडल में संजय कुमार, बबलू शर्मा, प्रहलाद भारद्वाज, महेश ठाकुर, प्रकाश कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।