
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार ने अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारियों की आज आन द स्पॉट समीक्षा की। साथ ही भीड़ प्रबंधन तथा सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर सभी जरूरी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो इसका समुचित ध्यान रखना होगा। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं विधि व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी ने हरसिद्धि स्थित भादा पुल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया एवं वहां भी सुरक्षा, सुविधा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी हरसिद्धि उपस्थित थे।