
मोतिहारी।
खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों, शारीरिक फिटनेस का आयोजन स्थानीय खेल भवन मोतिहारी में 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक किया गया। इस क्रम में 29 अगस्त को 3000 मी. की मैराथन दौड़ का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग में किया गया। वहीं जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालय व संस्थानों में शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में खेल दिवस से संबंधित विषयों पर क्विज, संभाषण, पेंटिंग, स्ट्रेचिंग चैलेंज, स्पून रेस, साइकिल रेस, क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर, देसी खेल यथा- पिटटो एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 29 को खेल भवन में कबड्डी वुशू, थाग-टा, जिम गतिविधि, तलवारबाजी का आयोजन किया गया।
दिनांक 30.अगस्त को योग खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स में 60 मीटर, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, भला प्रक्षेपण, 16 वर्ष से कम आयु के बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिनांक 31 अगस्त 2025 को खेल भवन स्थित इंडोर हॉल में रस्सा-कस्सी एवं जूडो बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारी वर्षा के कारण संडे ऑफ साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता स्थगित की गई।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का का शुभारंभ सांसद राधा मोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा के द्वारा संयुक्त रूप से 3000 मी. में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी खेलों के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर संबंधित खेल संघों के अध्यक्ष/सचिव तथा विभिन्न खेलों को तकनीकी पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।