उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान चार बच्चों की माँ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रामपुर मनिहारान संदिग्ध परिस्थितियों में चार बच्चों की माँ घर से लापता हो गई। बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। पीड़ित पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

बुधवार को कस्बे के मोहल्ला पीपलतला निवासी अमीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब 15 वर्ष पहले उसने अपनी बेटी नसरीन की शादी मोहल्ला महल निवासी अब्दुल वहीद के बेटे फैसल के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले नसरीन के साथ आए दिन झगड़ते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। करीब 2 माह से दोनों पति पत्नी किराए के मकान पर रह रहे थे। दोनों के चार बच्चे हैं। एक दिन पहले नसरीन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी जब नसरीन नही मिल सकी, तो बुधवार को नसरीन के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। उधर अब्दुल वहीद ने भी अपने बेटे व बहु की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है। माता पिता के लापता होने से बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।