उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान एसडीएम श्वेता पांडे ने रामपुर मनिहारान तहसील का पद भार ग्रहण किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बता दें कि पूर्व में एसडीएम युवराज सिंह का स्थानांतरण देवबंद होने पर उनके स्थान पर अब एसडीएम श्वेता पांडे ने तहसील में पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया है गौरतलब है कि श्वेता पांडे पूर्व में भी रह चुकी हैं एसडीएम रामपुर के पद पर कार्य कर चुकी हैं जो अपनी कार्यशैली और कुशल व्यवहार के कारण जनता में लोकप्रिय रही हैं।