चंपारण की खबर::श्रीमद भागवत कथा यज्ञ को लेकर 1100 कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

पताही प्रखंड के चम्पापुर गांव स्थित दुःख हरण नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को श्रीमद भागवत कथा को लेकर 1100 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला जो महमदी गांव के मोतिया नदी घाट पहुंच नदी से कुमारी कन्याओं द्वारा जलबोझी कर नगर भ्रमण करते हुए कलश लेकर मंदिर परिसर तक वापस आया। श्रीमद भागवत कथा कथावाचिका राजननंदिनी किशोरी द्वारा शुरू की गई है जिसके लिए कलश यात्रा निकाली गई। रथ ओर भगवान शिव एवं पार्वती का झांकी आकर्षण का केंद्र था। कथा का समापन 5 सितंबर को होगा .यज्ञ के यजमान कुमार कौशल , अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कौशल , उपाध्यक्ष मोनु सिह ,चन्दन सिह , अजित सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।