सख्ती से हो चुनाव आचार संहिता का पालन : बीडीओ

Breaking news
  • सन्दिग्ध ब्यक्ति पर रखी जाएंगे कड़ी नजर

संग्रामपुर / उमेश कुमार।

लोकसभा चुनाव में सन्दिग्ध ब्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के साथ चुनावी अचार संहिता का पालन कड़ाई से करें। प्रखंड कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में शामिल पदाधिकारियों को दिशा। निर्देश देते प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुराग आदित्य ने कही। उन्होंने सभी कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी सरकारी कर्मी किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार या राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएगे उन पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। इसके अलावा दीवारों या घरों पर किसी भी प्रकार के लगे बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं उन्हें तत्काल उतारने में लग जाए और कोचिंग संस्थानों या अन्य संस्थानों की जो भी बैनर होर्डिंग है। उन्हें सूचित कर दें कि वे 3 घंटे के भीतर अपने सभी बैनर को उतार लें। उतारे गए सभी राजनीतिक दलों के बैनर को प्रखंड मुख्यालय में जमा करा देना है। निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत सचिवों और कनीय कर्मचारियों को कहा कि पंचायत में किसी भी तरह की सरकारी योजना के तहत नया कार्य नहीं नहीं होगा। पूर्व से चल रहे कार्यो को भी तत्काल बंद किया जाएगा। जिन गाड़ियों पर जनप्रतिनिधि मुखिया, प्रमुख,जिला परिषद सहित अन्य नेम प्लेट लगाए हुए हैं। उन्हें तत्काल हटाने के लिए सूचित सम्बंधित ब्यक्ति को सूचित करें। बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने का आश्वासन दिया। कहा कि प्रतिदिन सघन जांच की जा रही है। यदि अन्य किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है या उस पर किसी तरह का संदेह होता है तो तत्कालीन थाना को सूचित करें ताकि जांच कर कार्रवाई की जा सके। सभी वाहनों की जांच की जा रही है। बाइक चलाने वाले जितने भी चालक यदि हेलमेट लगाकर बाइक नहीं चलाते पाए जाएं अथवा गाड़ी के कागजातों में कोई त्रुटि होती है तो तत्काल ही करवाई किया जाएगा।