लोस चुनाव को लेकर आचर संहिता व निषेधाज्ञा लागू: डीएम

Breaking news
  • नियमों की अनदेखी पर सीधे होगा एफआईआर

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही समूचे जिले में आचार संहिता लागू हो गया है। इसके तहत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल समूचे जिले में निषेद्याज्ञा लागू करते हुए प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट स्थित डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रशाल में आयोजित पत्रकार स सम्मलेन का संबोधित करते हुए डीएम श्री जोरवाल ने कहा कि मतदान छठे चरण में 25 मई को होगी। इसके लिए नामांकन 6 मई से शुरू हो जायेगी। नाम निर्देशन एवं संवीक्षा 7 मई को जबकि नाम वापसी के लिए 9 मई की तिथि निर्धारित है। वहीं मतगणना 4 जून को होगा। इनमें पश्चिम चम्पारण, मोतिहारी एवं शिवहर संसदीय क्षेत्र शामिल है। शिवहर के लिए डीएम वहीं शिवहर के लिए अपर समाहत्र्ता आॅरो होंगे। कहा कि चुनाव नियमो का पालन राजनीतिक दलो सहित कर्मियों को करना होगा। अवहेलना करने वालो को विरूद्ध कानून संबंध कार्रवाई की जायेगी। इस बार कार्यो में कोताही किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं की जायेगी। जो कर्मी चुनाव कार्य के प्रति लापरवाही बरतेगें, उनके विरूद्ध सर्वप्रथम प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। मोतिहारी एवं शिवहर की गिनती जिला मुख्यालय स्थित मुंशी सिंह महाविद्यालय में होगी। जबकि बेतिया लोकसभा के तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए मतदान कराने के पश्चात ईवीएम को बेतिया भेज दिया जायेगा।
पश्चिम चम्पारण निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रक्सौल, सुगौली, नरकटिया के कुल 46,9564 पुरूष, 412667, तृतीय लिंग 29 मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल है। लेकिन इस बार छूटे वोटर नामांकन की तिथि तक अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकेंगे। मौके पर डीडीसी समीर सौरभ, सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, मोतिहारी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, डीपीआरओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।