ब॑दरो की आत॑क से मुक्ति के लिए लोगों ने लगाई गुहार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के टेहटा बाजार सहित इलाको में आवारा बंदरों के आतंक से लोग त्राहीमाम कर रहे हैं। इस इलाके में घूम रहे आवारा बंदरों का झुंड आम आदमी के जीवन के लिए खतरा बन गया है। यह सभी बंदर आदमखोर हो चुके हैं और महिला एवं बच्चों को देखकर उस पर अचानक से हमला बोल दे रहा है।
वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 सालों से आवारा बंदरों का झुंड टेहटा एवं टेहटा मठ के इलाकों में दर्जनों महिलाओं एवं लोगों को विकलांग बना चुका है। एक दर्जन से अधिक बच्चे भी इसके शिकार हो चुके हैं। लेकिन, अफसोस की बात यह है कि लगातार शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभाग और प्रशासन द्वारा लोगों को बंदर के आतंक से मुक्ति नहीं दिला पा रहे हैं। नतीजा कि आवारा बंदर हर दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
वही पत्रकार मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि बंदरों के हमले से आज मेरी मां काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गई और बाल बाल उसकी जान बच सकी। मैं खुद भी कई बार डीएफओ से बात कर इसकी शिकायत की लेकिन उन लोगों के कान पर जू नहीं रेंगा। जिला प्रशासन से निवेदन है कि लोगों के जान माल की रक्षा के लिए आप संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर टेहटा के लोगों को आवारा बंदरों से मुक्ति दिलाने की कृपा करें अन्यथा आदमखोर हो चुके यह बंदर आने वाले दिनों में कई लोगों की जान ले लेंगे।