अरवल को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाए जिला प्रशासन-आन॑द
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-आजकल अरवल जाम से कराह उठी है।
पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन और खनन विभाग से मांग करते हुए कहा की अरवल के जनता को जाम की समस्या से शीध्र छुटकारा दिलाए। ज्ञात हो कि बालू स्टॉक एनएच 139 पर सड़क के दोनो किनारे पर किया हुआ है, जिससे बालू उठाव करने वाले सैकड़ों ट्रक हाइवा गाड़ी सड़क के दोनो ओर पार्किंग किए हुए रहता है। जिससे भयंकर जाम अरवल जिला मुख्यालय के आस पास लगा हुआ रहता है। स्कूल बस और एम्बुलेंस, दुध वाहन, सब्जी वाहन जो दैनिक दिनचर्या का अति आवश्यक कार्य है वह घंटो बाधित हो रहा है, अन्य बड़ी वाहन को तो छोड़ें मोटर साईकिल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इस परिस्थिति में पहला दोषी खनन विभाग के अधिकारी हैं जो एनएच 139के सड़क के दोनो ओर बालू स्टॉक का परमिशन दिया हैं। बालू स्टॉकर को भी चहिए की ऐसी व्यवस्था बनाए की यातायात बाधित नहीं हो। और जिला पदाधिकारी से भी मांग करना चाहते हैं कि शीघ्र ही इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिलवाई जाय साथ में जाम की समस्या खडे करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करे।