डीएम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक

Breaking news News बिहार

शिवहर, हेमंत कुमार।

जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर मे रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार द्वारा बताया कि विगत 21 जुलाई को आयोजित शासी निकाय की बैठक में प्रस्तावित एजेंडों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में प्रमुख रूप से ममता चयन, अस्पताल प्रबंधन एवं मरीजों के हित में किए जाने वाले अन्य गतिविधियों के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा यथा शीघ्र शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सभापति नगर परिषद राजन नंदन सिंह, उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिंहा, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य सदस्य गण उपस्थिति थे ।