
शास्त्री नगर(पटना):– बिहार की राजधानी पटना स्थित शास्त्री नगर मुहल्ला के एजी कालोनी मुख्य पथ स्थित एस. एस. कम्प्लेक्स परिसर में नई शिक्षा नीति -2025 के संकल्प के आलोक में आर.सी.सेंट्रल स्कूल की स्थापना की गई है।यह विद्यालय आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के साथ -साथ हर आवश्यक संसाधनों से युक्त है जहां नामांकन हेतु अभिभावकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।इस विद्यालय में शिक्षा जगत में काफी लम्बे समय तक कार्य करने वाली अनुभवी व सशक्त टीम अपना अनुपम योगदान दे रही है। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से वार्ता करने पर बताया गया कि यह विद्यालय आने वाले समय में राजधानी का सबसे बेहतर विद्यालय होगा जो अभिभावकों की पहली पसंद होगा। यहां नवोदय विद्यालय, नेतरहाट, सिमुलतला, सैनिक स्कूल,आर.के.मिशन जैसे विद्यालयों के लिए भी तैयारी कराई जाएगी। इस विद्यालय में शैक्षणिक परिभ्रमण, खेलकूद, विविध विषयों के प्रश्नमंच, साहसिक कार्यक्रम, रंगमंचीय कार्यक्रम के साथ -साथ शारीरिक शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थी हर चुनौतियों को मुकाबला करने में अपने आप को सक्षम हो,इस दृष्टि से तैयारी भी कराने की योजना है।इस विद्यालय में अभिभावकों का जेब खाली नहीं करना पड़े बल्कि निम्नतम शुल्क लेकर बेहतर कैसे दिया जाय,इस संस्थान का मूल उद्देश्य होगा।