बैंगलुरू के चिकबल्लापुर में आयोजित तृतीय सब जुनियर एवं पांचवीं जुनियर राष्ट्रीय सेस्टोबाल चैम्पियनशिप में बिहार

Breaking news News खेल खुद बिहार





सब जुनियर बालिका टीम ने कर्नाटक को 16 – 8 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिहार बालिका टीम ने अपने पुल की शीर्ष स्थान पर रही। सेमीफाइनल मुकाबला में दिल्ली से संघर्षपूर्ण मैच में 15 – 10 पराजित हो गयी। तीसरे स्थान के लिए कर्नाटक को पराजित किया।
आस्था, भाव्या, सृष्टि, खुशी, अनुप्रिया, जहान्वी, भारती, रागिनी,अन्वी,अलीसा, अनुराधा, नैन्सी, संध्या और प्रिती के आपसी तालमेल के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। बिहार सब जुनियर बालिका टीम ने दुसरी बार इस पुरस्कार को प्राप्त किया है। इस टीम के कोच अविनाश सर और प्रभारी प्रिती मैम का प्रयास सराहनीय रहा। सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, उपाध्यक्ष नलीन सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, भावेश कार्यी डीपीएस स्कूल अरवल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार , संस्कृति विद्यापीठ के प्राचार्य, अलका सिन्हा, ब्रजेश अवनीश,विभात , रौशन कुमार एवं संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी। सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि जुनियर बालक और सब जुनियर बालक ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीम क्वार्टर फाइनल में अपना अपना मैच नहीं जीत सके। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।