
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
जिले के केसरिया प्रखंड स्थित ताजपुर चौक पर संचालित संजीवनी हेल्थकेयर यूनिट के न्यू दवा बाजार में आज छापेमारी की कार्रवाई हुई। इस दौरान एंटीबायोटिक , कफ सिरप , ऑइंटमेंट, नारकोटिक्स दवाई, फ्रेज़बले दवाई और नियर एक्सपायर्ड दवाइयों सहित प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया गया।
दवाइयों की अनुमानित लागत 4 लाख की बताई गई है।
दुकान मालिक डॉक्टर मो. एम आंसारी के खिलाफ मुख़्य न्याययिक दंडाधिकारी मोतिहारी के न्यायालय के समक्ष अभियोजन दायर की जाएगी । जांच क्रम में तीन संदिग्ध औषधि के जांच नमूने विश्लेषण के ली गई है। जिसे संबंधित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।

वही मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी केसरिया खुशबू कुमारी दंडाधिकारी के रूप में, बिजधरी थाना एवं जांच दल टीम के औषधि निरीक्षक उपस्थित थे।