चंपारण की खबर::शहर के मोतीझील की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
शहर की सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों को सदर अंचलाधिकारी ने नोटिस जारी किया है। वहीं इस क्रम में 14 लोगों को कानूनी कार्रवाई के लिए चिन्हित किया है। बता दें कि अतिक्रमणकार्यों में राजेश्वर प्रसाद सिंह, संजीव कुमार सिंह, विद्यावती देवी, उषा देवी, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र किशोर, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, सुमन कुमार, सुयश कुमार, हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजन कुमार, प्रमोद गुप्ता एवं प्रमोद केसरी शामिल हैं। इन लोगों को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटा लेने का आदेश निर्गत किया गया है। अंचल अधिकारी ने बताया है कि अगर इनके द्वारा अतिक्रमण खुद से नहीं हटाया जाएगा तो नियमानुसार वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी और इन सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।