रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रामपुर मनिहारान।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने तहसील मुख्यालय पर मासिक बैठक के बाद नारेबाजी की। बाद में उत्तर प्रदेश सीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौपा जिसमें कहा गया कि किसानों को गन्ने का भुगतान तत्काल कराया जाए जिससे उसकी सही तरीके से गुजर बसर हो सकें। गांव गली मौहल्लो में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए जिससे पशु ठंड से बच सकें व फसलों को नुकसान न पहुंचे। बाजारों में बिक रही कीटनाशक नकली दवाइयां के ऊपर तत्काल लोक लगाई जाए,स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए वही रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन पुल का निर्माण अति शीघ्र हो जिससे लोगों को राहत मिल सके। किसानों को बिजली फ्री दी जाये। ग्राम सलेमपुर में बंद पड़ी सरकारी पनचक्की को दोबारा चालू कराया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि किसान हित में विभिन्न समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए इस दौरान युवा तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र, ठाकुर श्रीपाल आडवाणी, चौधरी मिंटू पूर्व सभासद,पप्पन चौधरी,मण्डल महासचिव सरवर प्रधान सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे ।