शकूराबाद थाना में जिविका कर्मी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।अब अपराधियों ने दिन के उजाले में भी दिन दहाड़े छिनतई करने से वाज नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के,घेजन शकूराबाद रोड मे ग्राम ब्रह्मस्थान के दक्षिण पैसा वसुली कर लौट रहे जिविका कर्मी से दिन के उजाले में पैसा से भरा बैग को बाजवरदस्ती छिनकर भागने में सफल रहा रहा।
जिविका में पैसा वसुली करने वाले कर्मचारी ने शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के बिरुध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर शिकायत की है।
पिड़ित कर्मी ने बताया है कि मैं आ॑कित कुमार जिला पटना के थाना तथा ग्राम खुशरुपुर निवासी हूं। उन्होंने बताया कि मैं जिविका दीदी द्वारा लिया गया लोन की प्रतिमाह 12 तारीख को क्षेत्र से वसुली कर विभाग में जमा करने का काम करता हूं। वही उन्होंने बताया कि आज 12 तारीख को शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सावन बिगहा तथा रोसतम चक से पैसा वसुली कर वापस समय करीब 03 बजे अपने दो पहिया वाहन से शकूराबाद लौट रहा था कि ज्योंहि मै ग्राम ब्रह्मस्थान के दक्षिण पहुंचा ही था कि अचानक दो मोटरसाइकिल से अपराधियों ने मुझे ओवर टेक कर मेरे बैग को बाजवरदस्ती छिनकर दक्षिण की ओर भाग खड़ा हुआ।
वही उन्होंने बताया कि बैग में वसुली किया हुआ करीब दो लाख से कुछ कम रुपया,टायब, तथा मार्को था, छिनकर फरार हो गया।
इस सम्बंध में शकूराबाद थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया हूं। थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह बताया कि जिविका कर्मी अ॑कित कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।