29 अगस्त को हायाघाट एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा मे एनडीए का सम्मेलन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 29 अगस्त को आऐंगे हायाघाट

Breaking news News बिहार

दरभंगा -29 अगस्त को हायाघाट एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एन.डी.ए. का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।सम्मेलन की तैयारी को लेकर आज दरभंगा में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा बूथ स्तर तक सक्रियता सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति, आगामी चुनावी तैयारियों तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विशेष चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गरीब, किसान, महिला, नौजवान एवं समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है। कार्यकर्ता सम्मेलन इन्हीं उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 29 अगस्त का यह सम्मेलन हायाघाट और दरभंगा ग्रामीण दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन मे केन्द्रीय कपडा मंत्री गिरीराज सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी,राजीव रंजन प्रसाद जी, बिहार सरकार के मंत्री, सासंद, विधायक शामिल होंगे।बैठक में हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव, मणिकांत मिश्रा, माधव मिश्रा, मदन कुमार यादव, ज्योति कृष्ण झा लवली,अशोक अमर यादव, भोगेन्द्र मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।