
रोसड़ा /समस्तीपुर
रोसड़ा अनुमंडल न्यायालय परिसर में आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा उमेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सत्य प्रकाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सिकंदर पासवान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रवि शंकर पासवान तथा न्यायिक दंडाधिकारी सौरव कुमार उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन सुनिश्चित करने और मध्यस्थता के महत्व से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक 90 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह प्रचार रथ लगातार 8 सितंबर 2025 तक ग्रामीण और सुदूर इलाकों में जाकर लोगों को लोक अदालत एवं मध्यस्थता के लाभों के बारे में जागरूक करेगा।
मौके पर पारा विधिक स्वयं सेवक इन्द्र देव यादव तथा अनुमंडल विधिक सेवा समिति के कर्मी राजेश कुमार और विष्णुदेव कुमार मंडल भी उपस्थित रहे।