
वंशी.अरवल जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर मठीयापुर गांव के नजदीक भटके हुए दो बच्चे मिले. जिसे ग्रामीणों ने इसकी सूचना इमामगंज पुलिस को दी.सूचना के आलोक में इमामगंज थाना के एस आई दीपक कुमार ने दोनो बच्चों को थाना लाया.जहा गहन पूछ ताछ में दोनों बच्चों की पहचान पटना जिला के सिंगोड़ी थाना अंतर्गत रेगनिया डीह गांव निवासी राजकुमार गिरी का पुत्र प्रिंस कुमार और राजू कुमार का पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई.दोनों बच्चा से पूछताछ कर इसकी सूचना परिजन को दी गई.गुम बच्चों के परीजन को इमामगंज थाना द्वारा सही सलामत सौंप दिया गया. दोनों बच्चा घर से निकल कर इधर आ कर भटक गया था.