डॉ० सुग्रीव दास, सदस्य, बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग, बिहार सरकार, पटना ।

Breaking news News बिहार

माननीय सदस्य दो दिवसीय प्रवास पर दिनांक 24/08/2025 की रात्रि में समस्तीपुर परिसदन में पहुंचे। दिनांक 25/08/2025 को माननीय सदस्य द्वारा सर्वप्रथम सरायरंजन प्रखंड अन्तर्गत गंगापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र सं०-03, दुसाध टोला, केन्द्र सं०-05, केन्द्र सं०-238 आदि का औचक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिया गया।

पुनः माननीय सदस्य द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मोरबा एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सरायरंजन का औचक निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु आव-श्यक निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में माननीय सदस्य द्वारा बथुआ बुजुर्ग स्थित राजकीयकृत +2 30 वि० का निरीक्षण किया गया एवं छात्राओं से बाल संरक्षण एवं अधिकार विषय पर परिचर्चा कर उन्हें आयोग के वैधानिक प्रावधानों के विषय में जानकारी दी गयी।

अपराहन बजे से परिसदन, समस्तीपुर में माननीय सदस्य द्वारा विभागीय बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समस्तीपुर ,विशेष किशोर पुलिस, श्रम अधीक्षक एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।