
रजौली
थाना क्षेत्र के मंझला सेम गांव से पुलिस बलों ने एक वांछित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाए जाने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान पुलिस बलों ने सहयोग से किया जा रहा है।बीते 17 मई की शाम लगभग 4:30 बजे जमुनदाहा से सतगीर गांव होते हुए नवादा ले जा रहे शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर गश्त में रहे पीटीसी सत्यदेव प्रसाद को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ भेजा गया।पुलिस बल जैसे ही सतगीर गांव पहुंचे कि सामने से बिना नंबर प्लेट के एक काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया,जिसने अपने पीछे उजले और पीले रंग की बोरियों में शराब रखी थी।पुलिस बलों को देखकर शराब तस्कर मोटरसाइकिल और शराब को सड़क पर पटककर संकीर्ण गलियों की मदद से भागने में सफल रहा।हालांकि पुलिस द्वारा भागने वाले शराब तस्कर की पहचान कर ली गई थी।जब्त शराब एवं बाइक के अलावे भागने वाले शराब तस्कर मंझला सेम गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र विकास कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।मोटरसाइकिल पर लदे बोरियों से 54 पैकेटों में बंद तीन-तीन लीटर शराब के पाउच बरामद किया गया,जिसकी कुल मात्रा 162 लीटर थी।पुलिस बलों द्वारा शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी।इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में एसआई सत्येंद्र सिंह ने शराब तस्कर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।